
BIS द्वारा आयोजित ‘‘इंडस्ट्री सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम एवं मानक मंथन‘‘ का सफल आयोजन
दिनांकः 22 अप्रैल, 2025
आज काशीपुर स्थित चैम्बर हाऊस में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा यू.के., यू.पी. प्लाइवुड एसोसिएशन के सहयोग से “इंडस्ट्री सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम एवं मानक मंथन” का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कुमायूँ गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपतियों, विशेष रूप से प्लाईवुड एवं वुड-बेस्ड पैनल उत्पाद क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों, चैम्बर के पदाधिकारियों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर श्री अजय भट्ट, माननीय सांसद (नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र) मुख्य अतिथि थे तथा श्री अशोक बंसल, अध्यक्ष, केजीसीसीआई, भारतीय मानक ब्यूरो की डिप्टी डायरेक्टर नार्थ, श्रीमती स्नेहलता, भारतीय मानक ब्यूरो के देहरादून ब्रांच ऑफिस डायरेक्टर एवं हैड, श्री सौरभ तिवारी, यूके, यूपी प्लाई एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रमेश मिड्ढा, यूके, यूपी प्लाई एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी, श्री संदीप गुप्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन बीआईएस के जॉइंट डायरेक्टर श्री सचिन चैधरी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में चैम्बर अध्यक्ष श्री अशोक बंसल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम उद्योग और सरकार के बीच सेतु का कार्य करते हैं। उन्होंने सभी उद्यमियों से आग्रह किया कि वे BIS द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानकों को अपनाएं और अपने उत्पादों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा हेतु तैयार करें।
BIS देहरादून के निदेशक एवं प्रमुख श्री सौरभ तिवारी ने अपने मुख्य वक्तव्य में कहा कि BIS का उद्देश्य उद्योग और समाज के हर वर्ग को गुणवत्ता मानकों के प्रति जागरूक करना और सभी हितधारकों की भागीदारी से भारतीय मानकों को और अधिक मजबूत बनाना है।‘‘
उन्होंने बताया कि BIS द्वारा विकसित ‘‘केयर ऐप‘‘ के माध्यम से उपभोक्ता घर बैठे उत्पादों की प्रमाणिकता की जांच कर सकते हैं। साथ ही BIS विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) कर मानकीकरण की प्रक्रिया को जमीनी स्तर तक पहुँचाने हेतु प्रयासरत है।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में BIS विशेषज्ञों ने भारतीय मानकों की निर्माण व संशोधन प्रक्रिया, नवीनतम गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (QCOs), उत्पाद प्रमाणन के नए दिशा-निर्देशों तथा डिजिटल पोर्टल्स की सुविधाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी।
द्वितीय सत्र ‘‘मानक मंथन‘‘ में IS 1659 (Block Boards) IS 303 (General Purpose Plywood) सहित अन्य प्रासंगिक मानकों में किए गए संशोधनों पर गहन चर्चा हुई। उद्यमियों ने अपने सुझाव और व्यावहारिक अनुभव साझा किए, जिससे BIS अधिकारियों को उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं को समझने का अवसर मिला।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करने हुए मुख्य अतिथि श्री अजय भट्ट ने कहा कि अन्य देशों में भी उत्पादों पर मानक गुणवत्ता नियम लागू होते हैं। उसी के अनुरूप भारत सरकार ने भी हमारे देश में उच्च क्वालिटी व वैश्विक बाजार की माँग के अनुरूप उत्पाद तैयार कर उन्हें वैश्विक बाजार में निर्यात किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह अत्यन्त खुशी की बात है कि चैम्बर के पास उद्योगों के विकास हेतु कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त अपना स्वयं का सभागार है।
श्री सौरभ तिवारी ने मानक सर्टीफिकेशन पर प्रकाश डाला तथा उद्यमियों से बीआईएस मानक अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कुछ उत्पादों पर मानक अनिवार्य कर दिए गए हैं तथा उनका अनुपालन न करने पर पेनल्टी का प्रावधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हमारे देश का उत्पाद ज्यादा से ज्यादा मात्रा में निर्यात हो। इसलिए सरकार निर्यात सम्वर्धन हेतु विभिन्न सुविधाएं उद्योगों को दे रही है।
भारतीय मानक ब्यूरो की डिप्टी डायरेक्टर नार्थ, श्रीमती स्नेहलता ने कहा कि उद्योगों को मानकों के प्रति जागरूक करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो भिन्न-भिन्न शहरों में जाकर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उन्होंने केजीसीसीआई के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम की अत्यन्त सराहना की।
मानकों में हुए संशोधनों के बारे में स्लाईड के माध्यम से भी विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि उपस्थित सभी उद्यमियों ने BIS की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता पर बल दिया, जिससे उद्योग जगत को समय≤ पर आवश्यक जानकारी व मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।
अंत में BIS अधिकारियों द्वारा सभी सहभागियों, आयोजकों एवं चैम्बर टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का समापन उत्साहवर्धक वातावरण में हुआ।
इस अवसर पर श्री अशीष गुप्ता, श्री महेश कपूर, श्री क्षितिज मिड्ढा, श्री आदित्य गुप्ता, श्री डी के पाण्डे, श्री संजय सिह, श्री दलीप सिंह, श्री अंकित कुमार, श्री सिद्धार्थ सरदाना, श्री मौ0 राशिद, श्री किशोर शर्मा, श्री गजेन्द्र सिंह, श्री नवीन कुमार, श्री राजीव गुप्ता, श्री नवीन कुमार, श्री कमल सिंह बिष्ट, श्री संदीप सक्सेना, श्री वैभव बत्रा, श्री अजीत सिंह आदि उपस्थित थे।


















