Reg. providing assistance in collecting information about units manufacturing automobiles and automobile parts or their related products.

दिनाँक 18.04.2025

प्रतिष्ठा में,
चैम्बर के समस्त सम्मानित सदस्य


प्रिय सदस्यों,

आपको अवगत कराना है कि उत्तराखण्ड राज्य में  ऑटोमोबाइल   सेक्टर हेतु नीति निर्धारण करने से पूर्व इस क्षेत्र में कार्यरत इकाईयों की सूचनाओं का जिला उद्योग केन्द्र व सिडकुल के  प्रतिनिधियों द्वारा सर्वेक्षण एवं सूचनाओं के संग्रहण का कार्य किया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में महानिदेशक/आयुक्त उद्योग, उद्योग निदेशालय, उत्तराखण्ड द्वारा केजीसीसीआई से आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की गयी है। 

शासन द्वारा राज्य में ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा देने हेतु पूँजी निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से किए जा रहे सर्वेक्षण एवं सूचना संग्रहण में आवश्यक रूप से सहयोग प्रदान करने की कृपा करें ताकि शासन द्वारा मोबाइल सेक्टर हेतु एक प्रभावशाली पाॅलिसी का निर्धारण किया जा सके। 

सूचना उपलब्ध कराए जाने हेतु उद्योग निदेशालय से प्राप्त फाॅर्मेट संलग्न है। सभी संबंधित सदस्यों से अनुरोध है कि संलग्न फॉर्मेट के अनुसार वांछित सूचनाएं जिला उद्योग केन्द्र, ऊधम सिंह नगर को gmdicusn@gmail.com एवं kgcci10@gmail.com पर यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की कृपा करें।

धन्यवाद सहित

भवदीय

संलग्नक: उपरोक्तानुसार।