Interactive Session on EPFO Schemes with Shri Siddharth Singh, Regional Provident Fund Commissioner

आज दिनाँक 31 जुलाई, 2025 को कुमायूँ गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा चैम्बर हाऊस, काशीपुर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की योजनाआ के बारे में जानकारी देने हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रीजनल पी एफ कमिश्नर-। (कुमायूँ  रेंज), श्री सिद्धार्थ सिंह मुख्य अतिथि थे। मंच पर केजीसीसीआई अध्यक्ष, श्री पवन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमेश कुमार मिड्ढा, महासचिव, श्री नितिन अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष, श्री अंकित बंसल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन केजीसीसीआई के महासचिव श्री नितिन अग्रवाल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए श्री पवन अग्रवाल, अध्यक्ष, केजीसीसीआई ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘निधि आपके निकट‘‘ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की एक परिणामोन्मुखी (Result-Oriented) पहल है, जिसके माध्यम से सरकार रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है। यह सेमिनार विशेष रूप से रोजगार से संबंधित विषयों पर केंद्रित है, जिसमें मुख्य रूप से ई.एल.आई. (ELI) योजना की जानकारी साझा की जाएगी। यह रुपए 1 लाख करोड़ की महत्वाकांक्षी योजना है।

केजीसीसीआई के महासचिव, श्री नितिन अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम हमारे लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें हमें रीजनल पी एफ कमिश्नर-। (कुमायूँ रेंज), श्री सिद्धार्थ सिंह जी से सीधे संवाद करने और भविष्य निधि संगठन (EPFO) की योजनाओं पहल एवं अनुपालनों की जानकारी प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा।

तत्पश्चात ईपीएफओ अधिकारी, श्री तरुण त्रिपाठी द्वारा स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तारपूर्वक समझाया गयाः

  • ‘‘निधि आपके निकट‘‘ पहल की रूपरेखा
  • ई.एल.आई. योजना के लाभ एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया
  • ईपीएफओ की नई डिजिटल पहल
  • केवाईसी अनुपालन और नामांकन की अनिवार्यता
  • संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों हेतु प्रिंसिपल एम्प्लॉयर्स की जवाबदेही
  • कर्मचारियों एवं नियोक्ताओं के लिए शिकायत निवारण प्रणाली

इस अवसर पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री सिद्धार्थ सिंह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की जानकारी दी और बताया कि यह योजना 1 अगस्त, 2025 से लागू की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 31 जुलाई (आज) इस योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि है। इसके बाद पंजीकरण करने पर योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी उद्यमियों एवं उद्योग प्रतिनिधियों से अपील की कि वे ईपीएफओ पोर्टल पर जाकर तत्काल पंजीकरण सुनिश्चित करें, ताकि वे इस योजना के लाभ से वंचित न रह जाएं। सभी प्रतिभागियों द्वारा इस कार्यक्रम की अत्यंत सराहना की गई।

इस अवसर पर केजीसीसीआई के पर्वू अध्यक्ष श्री विजय कुमार जिंदल, केजीसीसीआई के पंतनगर जोनल चेयरमैन, श्री अनूप कुमार सिंह, एच आर सब-कमेटी चेयरमैन, श्री संजीव तोमर, श्री भास्कर शर्मा, श्री विकास सिंह, श्री विकास अग्रवाल, श्री प्रवीन कुमार, श्री बी एस सहरावत, शुभांगी दूबे, श्याम सिंह, पूजा, पीयूष रस्तोगी, मो0 नारि अहमद, विक्रम सिंह, विनय मिश्रा, डी के वर्मा, सुरेन्द्र सिंह राणा, सुनील कुमार, संजय शर्मा, अतुल कुमार मिश्रा, आकाश गुप्ता, रमेश शर्मा, अरविन्द कुमार, विवेक कुमार, रोहित सिंह, भूपेन्दर सिंह, आर सी पाण्डे, पीयूष चैहान, सुखप्रीत सिंह, अलीम खुसरो, संजय कुमार, मनीष कुमार, गंगा सरन, अर्पित सिंघल, सीए पुष्कर अग्रवाल, एकडवोकेट सहजाद लौहार, मनोज घोष, निकुंज सिंघल, रितेश अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल, नरेन्द्र कुमार, संजीव शर्मा, उज्जवल मेहरोत्रा, कमलेश सिंह, पी के गुप्ता एवं अन्य अनेक उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित थे।