
स्थानः जिला उद्योग केन्द्र सभागार, रूद्रपुर:
आज दिनांक 13 अगस्त, 2025 को कुमायूँ गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (केजीसीसीआई) द्वारा जिला उद्योग केन्द्र, रूद्रपुर के सभागार में उद्योगों में हो रही विद्युत कटौती एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु श्री नरेन्द्र सिंह टोलिया, चीफ इन्जीनियर, उत्तराखण्ड पाॅवर काॅर्पोरेशन के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री डी के जोशी, अधीक्षण अभियन्ता, उत्तराखण्ड पाॅवर काॅर्पोरेशन लिमिटेड, रूद्रपुर व यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता, एसडीओ एवं जेई भी उपस्थित थे।

चैम्बर के निवर्तमान अध्यक्ष, श्री अशोक बंसल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत उद्योगों को निर्बाध विद्युतापूर्ति हेतु औद्योगिक फीडरों से जोड़े जाने, जनपद ऊधम सिंह नगर के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर स्थापित पावर सब-स्टेशनों के रख-रखाव, क्षमता वृद्धि एवं विद्युतापूर्ति हेतु आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जाने, एल्डिको-सिडकुल औद्योगिक पार्क, सितारगंज की विद्युत आपूर्ति लाईन और विद्युत सब-स्टेशन की समस्या, के. एम. पेपर मिल, की विद्युत आपूर्ति खमरिया के बजाय कुरैया उपकेंद्र पर शिफ्ट किए जाने, दानपुर (रूद्रपुर) स्थित 33 केवीए सब-स्टेशन की स्थिति के सम्बन्ध में, दिनेशपुर (रूद्रपुर) में 33 केवीए सब-स्टेशन की स्थिति के सम्बन्ध में, जाफरपुर में नए सब-स्टेशन की स्थापना, सितारगंज में निर्माणाधीन सब-स्टेशन का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराए जाने आदि विषय मुख्य अभियंता के समक्ष रखे गए।
बैठक में उपस्थित कुछ सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि जब से उद्योगों में स्मार्ट मीटर लगे हैं तब से बिजली के बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं जबकि बिजली की खपत पूर्व की भाँति ही हो रही है। बिलों की केलकुलेशन भी सही तरीके से नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि बिजली के बिलों में सुधार कर समयबद्ध तरीके से जारी किए जाने चाहिए।

मुख्य अभियंता, श्री नरेन्द्र सिंह टोलिया द्वारा आश्वासन दिया गया कि बिजली के गले हुए पोल एवं जहां पर कन्डक्टर कमजोर हो गए हैं उनका सर्वे कराकर उन्हें जल्दी बदलवाने की कार्यवाही की जाएगी। अभी खेतों में फसल खड़ी है, अतः फसल कटने के तुरन्त बाद यह काम पूर्ण करवा दिया जाएगा।
उन्होंने उद्योगों के समक्ष आ रही विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं को यथाशीघ्र दूर कराने हेतु बैठक में उपस्थित यूपीसीएल के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया और उद्यमियों को आश्वस्त किया कि उनके स्तर से होने वाली समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण कर दिया जाएगा। इसके लिए वे खुद व्यवस्था देखेंगे। उन्होंने उद्योगों को अपनी ओर से हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं के साथ शालीनता के साथ व्यवहार किया जाए।

श्री पवन अग्रवाल ने कहा कि गोष्ठियाँ होती रहती हैं लेकिन फोलो-अप के बिना उनके सही परिणाम सामने नहीं आते। अतः उन्होंने कहा आज की गोष्ठी में लिए गए निर्णयों की समीक्षा हेतु कुछ समय के अन्तराल पर एक फोलो-अप गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
यूपीसीएल के अधिकारियों के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में आयोजित इस गोष्ठी की सभी प्रतिभागियों द्वारा अत्यन्त सराहना की गयी।