
कुमायूँ गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (KGCCI) की वर्ष 2025-26 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक दिनांक 11 जुलाई 2025 को चैंबर हाउस, इंडस्ट्रियल एस्टेट, बाजपुर रोड, काशीपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नव–निर्वाचित अध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल ने की। बैठक का शुभारंभ महासचिव श्री नितिन अग्रवाल द्वारा अध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल का औपचारिक स्वागत करते हुए किया गया। उनके स्वागत संबोधन के पश्चात सभी उपस्थित सदस्यों ने अध्यक्ष का अभिनंदन किया और बैठक की कार्यवाही का विधिवत प्रारंभ हुआ। बैठक के प्रमुख एजेंडा बिंदु निम्नलिखित रहे:
- को–ऑप्ट सदस्य मनोनयन:
कार्यकारिणी समिति के लिए वर्ष 2025-26 हेतु निम्नलिखित को-ऑप्ट सदस्यों का मनोनयन किया गया:
- श्री पुनीत सिंघल, निदेशक
- श्री मुनेश बंसल, निदेशक
- श्री अरविंद मोहन सिंह, महाप्रबंधक
- श्री अंशु मित्तल, वित्त प्रमुख
- श्री पुष्पेंद्र मोहन सिंघल, प्रबंध निदेशक
- श्री अनुरोध शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक
- श्री संजय सिंह
- ज़ोनल चेयरमैन का मनोनयन:
- महुआखेड़ा गंज ज़ोन – श्री गौरव जैन, प्रबंध निदेशक
- सिडकुल पंतनगर ज़ोन – श्री अनुप कुमार सिंह, एचआर प्रमुख
- सितारगंज ज़ोन – श्री आर. के. गुप्ता, यूनिट हेड
- चैप्टर्स के चेयरमैन का मनोनयन:
- केमिकल यूनिट चैप्टर – श्री राजेश कुमार सिंह, एचआर व एडमिन हेड
- फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स – श्री प्रतीक जिंदल, निदेशक
- फार्मा चैप्टर यूनिट्स – श्री मुदित अग्रवाल, निदेशक
- पेपर चैप्टर यूनिट्स – श्री संजीव जिंदल, प्रबंध निदेशक
- स्टील यूनिट चैप्टर – श्री राम कुमार अग्रवाल, निदेशक
- एचआर उप-समिति – श्री संजीव तोमर, महाप्रबंधक-एचआर
- पॉवर उप-समिति – श्री शकील अहमद सिद्दीक़ी, अधिवक्ता
- विशेष आमंत्रित सदस्यों की उपस्थिति:
बैठक में कई प्रतिष्ठित सदस्यों को विशेष आमंत्रित के रूप में आमंत्रित किया गया, जिनमें शामिल रहे:
- श्री अपूर्व जिंदल, निदेशक
- श्री नवीन झांजी, प्रबंध निदेशक
- श्री बांके बिहारी गोयनका, निदेशक
- सीए मोहित देव, कर सलाहकार
- श्री सुखदेव सिंह भल्ला, निदेशक
- श्री विभुद्ध रावल
- श्री देवेंद्र कुमार अग्रवाल, प्रबंध निदेशक
- बजट प्रस्तुति और चर्चा:
बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए चैंबर के बजट प्रस्ताव को प्रस्तुत किया गया, जिसमें विभिन्न मदों के तहत प्रस्तावित व्यय एवं संभावित आय का विस्तृत विवरण रखा गया। बजट में चैंबर की आगामी योजनाओं, उद्योगों से जुड़ी सेवाओं, सदस्यता कार्यक्रमों, अधिवेशनों, औद्योगिक मेलों, सेमिनारों एवं प्रतिनिधिमंडलों पर होने वाले संभावित खर्च का उल्लेख किया गया। सदस्यों ने इस पर विचार रखते हुए बजट को पारदर्शिता और विकासोन्मुखी बताते हुए आवश्यक सुझाव भी दिए, जिन पर सर्वसम्मति से विचार हुआ।
- राज्य के औद्योगिक विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा:
बैठक के दौरान राज्य में औद्योगिक विकास की वर्तमान स्थिति, नीतिगत चुनौतियाँ, और व्यवसायों के सामने आ रही व्यावहारिक समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। सदस्यों ने विशेष रूप से बिजली दरों में असंतुलन, बुनियादी ढांचे की कमी, औद्योगिक क्षेत्रों में जल निकासी, सड़कों की स्थिति, और उद्यमियों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं पर चिंता व्यक्त की। साथ ही, औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार से नीतिगत संवाद की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।
- अन्य विषय:
अध्यक्ष, श्री पवन अग्रवाल की अनुमति से कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई, जिनमें चैंबर की वेबसाइट के आधुनिकीकरण, सोशल मीडिया के माध्यम से उद्यमियों से जुड़ाव, पर्यावरण-अनुकूल उद्योगों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन, और आगामी औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल की योजना शामिल रही। सदस्यों ने सुझाव दिया कि चैंबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से उद्योगों के बीच बेहतर संवाद एवं सहयोग को और सशक्त बनाना चाहिए।
अंत में बैठक का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने एकजुट होकर सहभागिता की और चैंबर की गरिमा एवं राष्ट्रीय भावना को सम्मान प्रदान किया।