अत्यन्त महत्वपूर्ण
दिनाँक: 20 मार्च, 2025
प्रतिष्ठा में,
चैम्बर के समस्त सम्मानित सदस्य
विषय: औद्योगिक विकास योजना-2017 के अन्तर्गत पंजीकरण हेतु आवेदन करने वाली इकाईयों की सूचना उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में।
प्रिय सदस्यों,
हमारे कुछ सम्मानित सदस्यों द्वारा केन्द्र सरकार की औ़द्योगिक विकास योजना-2017 के तहत अपनी इकाईयाँ स्थापित की गयी हैं तथा कुछ सदस्यों के द्वारा अपनी पहले से ही कार्यरत इकाईयों का विस्तारीकरण किया गया है।
उद्यमियों द्वारा उपरोक्त योजना के अन्तर्गत स्थापित व विस्तारीकृत इकाईयों के पंजीकरण हेतु आवेदन भी किए गए थे लेकिन किन्हीं कारणवश पंजीकरण नहीं हो पाये हैं। इसके परिणामस्वरूप उन्हें औद्योगिक विकास योजना-2017 में घोषित लाभ नहीं मिल पा रहे हैं।
उद्योगों के पंजीकरण हेतु चैम्बर काफी समय से राज्य एवं केन्द्र स्तर पर प्रयासरत था तथा इस हेतु माननीय न्यायालय का भी सहारा लेना पड़ा था।
उपरोक्त के सम्बन्ध में वाणिज्य एवं उद्योग मन्त्रालय, उद्योग संवर्धन एवं आन्तरिक व्यापार विभाग (विशेष पैकेज अनुभाग), भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार उद्योग निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून से पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें सम्बन्धित इकाईयों की सूचना माँगी गयी है। उक्त पत्र की प्रति सदस्यों की विस्तृत जानकारी हेतु प्रेषित की जा रही है।
अतः सभी सम्मानित सदस्यों से अनुरोध है कि निम्नलिखित तालिका के अनुसार यथाशीघ्र उद्योग निदेशालय, उत्तराखण्ड को सूचना उपलब्ध कराने की कृपा करें तथा इसकी प्रति चैम्बर को भी भेजने का कष्ट करें-

धन्यवाद सहित
भवदीय
अशोक बंसल
अध्यक्ष