KGCCI President Pawan Agarwal Raised Key Industrial Issues Before the Mayor

काशीपुर, 07 जुलाई 2025 |
कुमाऊं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (KGCCI) के अध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने काशीपुर नगर निगम कार्यालय में महापौर श्री दीपक बाली से भेंट कर औद्योगिक क्षेत्रों और शहर के व्यापारिक मार्गों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं को उनके समक्ष रखा।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने महापौर को ज्ञापन सौंपते हुए विशेष रूप से निम्नलिखित विषयों पर ध्यान देने का अनुरोध किया:

  • रामनगर रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिससे न केवल औद्योगिक क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों को बल्कि कॉर्बेट पार्क की ओर जाने वाले पर्यटकों को भी लगातार भारी जाम और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

  • इसके अतिरिक्त, महुआखेड़ा गंज स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सड़कें टूटी हुई हैं, नालियों का अभाव है और स्ट्रीट लाइट की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। इससे कारखानों में कार्यरत कर्मचारियों एवं उद्योगपतियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है, विशेषकर रात्रिकाल में।

महापौर श्री दीपक बाली ने चैंबर प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे जल्द ही निर्माणाधीन ओवरब्रिज के विषय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य में तेजी लाने और समयसीमा तय करने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि महुआखेड़ा गंज क्षेत्र की सड़कों, नालियों एवं स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता पर लिया जाएगा।

इस अवसर पर चैंबर के पूर्व अध्यक्ष विकास जिंदल, मुनेरू बांसल, अभिलाष कामानी, आलोक गोयल, अभिषेक जिंदल, अंशुल जिंदल, राकेश अग्रवाल, सुभम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विनीत सिंघल सहित महुआखेड़ा गंज के नगर पालिका अध्यक्ष श्री रिजवान अहमद एवं अधिशासी अधिकारी श्री सतीश कुमार भी मौजूद रहे।

केजीसीसीआई द्वारा यह पहल औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। चैंबर की ओर से आशा व्यक्त की गई है कि संबंधित विभाग समयबद्ध ढंग से कार्रवाई करेंगे ताकि क्षेत्र के उद्योगों को आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।