दिनाँक: 24.04.2025
प्रतिष्ठा में,
चैम्बर के समस्त सम्मानित सदस्य,
विषय: मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में ‘‘राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की प्राधिकृत समिति’’ की बैठक के आयोजन के सम्बन्ध में।
प्रिय सदस्यगण,
आपको अवगत कराना है कि मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में ‘‘राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की प्राधिकृत समिति’’ की बैठक दिनाँक 2 मई, 2025 को अपरान्ह 4.30 बजे मुख्य सचिव सभागार, सचिवालय भवन, देहरादून में प्रस्तावित है।
सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपने उद्योगों की शासन स्तर से सम्बन्धित समस्याओं को दिनाँक 26 अप्रैल, 2025 तक चैम्बर को kgcci10@gmail.com पर भेज दें ताकि समाधान हेतु उन्हें बैठक के एजेण्डा में शामिल कराया जा सके।
धन्यवाद सहित
भवदीय
अशोक बंसल
अध्यक्ष