
MSMEs के सशक्तिकरण हेतु निर्यात संवर्धन एवं RAMP योजना पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित
दिनांक: 15 अप्रैल, 2025
रुद्रपुर (उधम सिंह नगर): जिला उद्योग केंद्र, उधम सिंह नगर द्वारा जिला निर्यात संवर्धन समिति (DEPC) के तत्वावधान में आज दिनांक 15 अप्रैल 2025 को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “एक्सपोर्ट प्रमोशन एवं MSMEs के लिए RAMP स्कीम” विषय पर केंद्रित था और इसमें क्षेत्र के अनेक उद्यमियों एवं व्यवसायियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर (DIC), रुद्रपुर के सम्मेलन कक्ष में किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में श्री दीपक मुरारी, ज्वाइंट डायरेक्टर, इंडस्ट्री, श्री विपिन कम्बोज, जी.एम. DIC रुद्रपुर, एवं किरण गोस्वामी, मैनेजर DIC रुद्रपुर उपस्थित रहे।
चैंबर की ओर से कार्यक्रम की शुरुआत में श्री अशोक बंसल, अध्यक्ष, कुमायूं गढ़वाल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (KGCCI) ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला क्षेत्र के MSMEs के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जो उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने और निर्यात में वृद्धि के अवसर प्रदान करता है।
श्री बंसल ने अपने संबोधन में कहा:
“यह कार्यक्रम हमारे उद्योगों को निर्यात के लिए आवश्यक जानकारी, मार्गदर्शन एवं सरकारी योजनाओं के लाभों से परिचित कराता है। ‘एक्सपोर्ट उत्तराखंड पोर्टल’ की विस्तृत जानकारी एवं RAMP स्कीम के तहत बाजार व क्रेडिट की पहुँच, संस्थागत सशक्तिकरण, केंद्र-राज्य समन्वय, और भुगतान में देरी जैसी चुनौतियों पर चर्चा इस कार्यशाला की प्रमुख विशेषताएँ रहीं।”
कार्यक्रम में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई:
- एक्सपोर्ट उत्तराखंड पोर्टल की विस्तृत जानकारी व उपयोग की प्रक्रिया
- MSMEs के लिए निर्यात के नए अवसरों की पहचान
- RAMP स्कीम के अंतर्गत वित्तीय सहायता, बाजार तक पहुँच, संस्थागत सुधार, तथा पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के उपाय
कार्यशाला में उपस्थित उद्यमियों ने विशेषज्ञों से अपने प्रश्न पूछे और योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के अंत में श्री अशोक बंसल ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया और चैंबर की ओर से MSMEs के सतत विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।