“हल्द्वानी: आवारा पशुओं से परेशान व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ लगाये नारे, आंदोलन की दी धमकी”

हल्द्वानी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं के आतंक से परेशान व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते प्रदर्शन किया और आवारा पशुओं से हो रही समस्या से शीघ्र ही निस्तारण करने की मांग की। व्यापारियों ने चेतावनी दी अगर शीघ्र ही समस्या से निजात नहीं मिली तो व्यापारी नगर निगम कार्यालय में आंदोलन को बाध्य होगे। गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी व महामंत्री प्रदीप सब्बरवाल की अगुवाई में समस्त व्यापारी ट्रांसपोर्ट नगर के मुख्य गेट पर एकत्र हुए और आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी और महामंत्री प्रदीप सब्बरवाल ने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। सड़कों व गली महोल्लों में घूम रहे आवारा पशुओं द्वारा आने जाने वालो लोगो में हमला कर घायल कर रहे है। जिससे कई लोग घायल हो चुके है। अभी कुछ दिन पूर्व ही कोतवाली के सामने हाईवे पर दो सांड आपस में भीड़ गये जिससे स्कूटी स्वार महिला व पुरुष बाल-बाल बच गये। उन्होंने कहा ऐसी घटनाएं रोजाना कहीं न कहीं हो रही हैं। ऐसे पशुओं को पकड़ने के लिए गठित नगर निगम की टीम सिर्फ सीमित दायरे में सिमट कर रह गई है। पूरे नगर निगम क्षेत्र में अलग-अलग टीमें बनाकर बड़े स्तर पर कार्रवाई होनी चाहिए। व्यापारियों का कहना है कि आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। प्रदर्शन करने वालो में अमरजीत सिंह सेठी,प्रदीप सब्बरवाल, कमल जोशी, मंजीत सेठी, खीमानंद शर्मा, हाजी नफीस, लक्ष्मण सिंह नेगी, पंकज बोहरा, चंद्रशेखर पांडे, राजेशपुरी, नरेन्द्र पाल सिंह सेठी, दलजीत सिंह कोहली, हाजी इमरान, मुकेश खन्ना, रोहित सूरी, जसपाल मालदार, दिनेश पाठक, मुन्नवर मिस्त्री, रईस, अकरम, फिरोज, तौफीक, शाहिद खान, साबिर आदि मौजूद थे।

Scroll to Top